Call Now : 8989738486, 9302101186 | MAP
     
विशेष सूचना - Arya Samaj, Arya Samaj Mandir तथा Arya Samaj Marriage और इससे मिलते-जुलते नामों से Internet पर अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। अत: जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह वैधानिक है अथवा नहीं। "अखिल भारतीय आर्यसमाज विवाह सेवा" (All India Arya Samaj Marriage Helpline) अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित है। भारतीय पब्लिक ट्रस्ट एक्ट (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट एक शैक्षणिक-सामाजिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। Kindly ensure that you are solemnising your marriage with a registered organisation and do not get mislead by large Buildings or Hall.
arya samaj marriage indore india legal
all india arya samaj marriage place

वर्तमान में युवकों का उत्तरदायित्व

आज का युवक आक्रोश और क्रान्ति की भावनाओं से भरा हुआ विद्रोह की ज्वाला जलाने के लिए उत्सुक दिखाई देता है। तोड़-फोड़ उसकी प्रवृत्ति बन गई है। पुरानी मान्यताएँ और रूढियॉं उसके पैरों में उलझकर उसका स्वार्थभरा मार्ग अवरुद्ध करती हैं तो वह उन्हें सुलझाना नहीं चाहता, अपितु अपनी भीमकाय शक्ति का प्रयोग करके उन्हें तोड़ डालता है। वह सब कुछ तोड़ रहा है- पुराने मूल्यों को व्यवस्था को, अनुशासन को और यहॉं तक कि अपने आप को भी। वह सबको तोड़ते-तोड़ते अपने आप भी टूट जाता है। आज का नवयुवक वैयक्तिक स्वातन्त्र्य के मूल्य को ही स्थापित करने में लगा हुआ है। सामाजिक और राजनैतिक व्यवस्था में सुधार के लिए अभी उसे समय ही नहीं है। युग के बदल जाने पर जो सन्ध्या काल होता है उसमें आक्रोश अवश्यम्भावी है और यह युग सन्ध्या काल ही है।

Ved Katha Pravachan - 19 (Explanation of Vedas) वेद कथा - प्रवचन एवं व्याख्यान Ved Gyan Katha Divya Pravachan & Vedas explained (Introduction to the Vedas, Explanation of Vedas & Vaidik Mantras in Hindi) by Acharya Dr. Sanjay Dev

पुरानी और नई पीढी का संघर्ष शाश्वत है। सदैव यह संघर्ष रहा है और रहेगा भी। अन्तर संघर्ष की कटुता और तीव्रता का है। युवक नये युग का प्रतिनिधि है और पुरानी पीढी के लोग अपने पुराने युग से जुड़े हुए हैं। उसी को सत्य मानते रहते हैं। जबकि वह यह भूल जाते हैं कि जब वे युवक थे तो उनके विचार और बुजुर्गों के विचार में अन्तर था। वहीं अन्तर आज भी आ गया है। हॉं ! सत्य सिद्धान्त शाश्वत है।

आज के युवक में आक्रोश की तीव्रता है। वह पुराने को हटाकर सन्तुष्ट नहीं होताअपितु उसे तोड़ या नष्ट कर देना चाहता है। लेकिन यह बगैर सोचे-समझे अनुचित कदम है। पुरातन का केवल इसलिए त्याग नहीं कर देना चाहिये कि वह पुरातन है और न वह नवीनता का वरण इसलिए करे कि वह नया है। जो राष्ट्र या व्यक्ति अपने अतीत को भुला देता हैवह बिना नींव के नई इमारत खड़ी करना चाहता है और जो अतीत को पकड़कर बैठा रहता है वह भी खतरे का कारण है। इसीलिए प्राचीन और नवीन दोनों की बुद्धिसंगत न्यायोचित मानव समाज की हितकारी प्रवृत्तियों का आर्यसमाज ने सदा स्वागत किया है। युवकों द्वारा तोड़-फोड़ का एक यह भी कारण है कि चेतना का तो कुछ विकास हुआ हैकिन्तु उपलब्धि के नाम पर उसे कोरे नारे ही मिलते हैं। इसका एक उदाहरण सुनकर समझ सकेंगे। सन्‌ 1967 में रुड़की विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रधानमन्त्री इन्दिरा गान्धी जब दीक्षान्त भाषण देने खड़ी हुई तो इंजीनियर की डिग्री प्राप्त एक सहस्र युवक खड़े होकर समवेत स्वर में बोले "हमें भाषण नहीं नौकरी चाहिए।" तब प्रधानमन्त्री उसका समुचित उत्तर न दे सकीं। युवक वर्ग को दी जानेवाली शिक्षा उद्देश्य विहीन होने के कारण व्यर्थ प्रमाणित हो चुकी है। वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाला युवक भी जब बेकारी से ग्रस्त हो तो उसमें आक्रोश आना स्वाभाविक है।

जैसा कि हम पूर्व विवेचन कर चुके हैं आज के युग के प्राचीन नैतिक मान्यताएँ आँख बन्द करके व्यर्थ समझी जा रही हैं तथा नवीन नैतिकता का निर्माण तो हुआ नहीं है और जो कुछ हुआ सब असफल रहा है। जब नैतिकता का मापदण्ड सदा एक ही होता है (रहा है) तो आज नया मापदण्ड बना वह असफल प्रयत्न क्यों किया जा रहा हैजो शक्ति सृजन के कार्यों में लगनी चाहिए थी वह विध्वंस में लगकर पतन की ओर अग्रसर करती है। आज का युवक सैक्स को नैतिक मूल्यों से नहीं जोड़ना चाहताआज वह पुराने सम्बन्धों के प्रति आस्थावान्‌ नहीं है। इस आर्थिक वैषम्य में जब वह अन्तर्मुखी होता है तो वैज्ञानिक युग का प्रभाव उसे अन्तरराष्ट्रीय समस्याओं से भी जोड़ देता है। उसमें मानवता तो कहने मात्र की है तथा आध्यात्मिकता से बिल्कुल दूर है। उसमें स्वार्थ की नैतिकता हैकिन्तु सामाजिक नैतिकता का पालन नहीं करना चाहता है। उसमें नाममात्र प्रेम है तथा वह सभी सम्बन्ध को नहीं बनाए रखना चाहता। उसमें बनावटी संघर्ष की शक्ति हैइसीलिए उसका संघर्ष उद्देश्यहीन हो गया। उसमें कहने को स्वाभिमान हैकिन्तु युग की समस्याओं की जटिलता के सम्मुख वह टूट रहा है। वह नवीन मूल्यों का सृजन करना चाहता हैलेकिन सफलता न मिलने के कारण प्रतीक्षित है। एक ओर उसमें अपने अस्तित्व की रक्षा का भाव हैजिजीविषा हैमानवता के प्रति अटूट आस्था है तो दूसरी ओर उसे निरन्तर सन्त्रासभयमृत्युबोध संकट और संघर्ष के मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। यही कारण है कि जब उसके अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लगने लग जाता है तो वह पीढी संघर्ष को शान्ति के मार्ग द्वारा नहीं अपनाना चाहता अपितु अपने आक्रोश को विध्वंस के रूप में अभिव्यक्त करता है तथा उसकी सारी आशाएं पानी के बुलबुले के समान धराशायी हो स्वप्न का रूप भी नहीं ले पातीं। एक ओर वह अमानवीय तत्त्वों से संघर्ष करता हैबेरोजगारी और गरीबी के संयुक्त आक्रामण का सामना करता है तो दूसरी तरफ इसे गलाघोट वातावरण कहकर निकल भागना चाहता हुआ सभी प्रकार की दीवारों को तोड़ देना चाहता है। इस स्थिति में उसे अपने माता-पिता और गुरुजनों से निकृष्ट और असभ्य व्यवहार करने में भी हिचक नहीं होती। यही कारण है कि आज के युग में पीढी संघर्ष अधिक तीव्रतर तथा अधिक भयानक हो गया है। जब युवक अपनी ही कमजोरी के कारण संघर्ष में ढीला पड़ जाता है अर्थात्‌ जब समाधान निकालने में अशक्त हो जाता है तो या तो दैव को ही सब कुछ मान बैठता है अथवा क्रान्ति का मार्ग अपना लेता है। दैव को भाग्य विधाता मानने का युग बीत चुका है। अब तो युवक क्रान्ति के मार्ग पर होने को उत्सुक है। चारों ओर से सत्ता और पैसे वाले अजगर डस-डस कर उसे मूर्च्छित कर रहे हैं।

इस विषम स्थिति में आज के युवक का दायित्व अधिक बड़ा है। उसे जनमानस को बदलना हैपरिस्थितियों को बदलना हैनवीन उत्कृष्ट मूल्यों का सृजन कर वैज्ञानिक क्षेत्रों में नवीन शोध कार्य करने हैं। ऐसी स्थिति में यदि वह स्वयं विचलित हो गया तो सम्पूर्ण राष्ट्र ही धराशायी हो जायेगा। बदलने का अर्थ तोड़ना नहीं हैबल्कि पर्याय के रूप में पहली वस्तु या सिद्धान्त की जगह दूसरा स्थापित किया जाना होता है। युवक वर्ग को चाहिए कि वह कर्त्तव्य और अधिकारों की चेतना से शिक्षित हो। आज हमें समाज में यथेष्ट परिवर्तन करने होंगे। दहेज और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों को उखाड़ फैंकना होगा।

युवको ! यदि आपको क्रान्ति (गली-सड़ी व्यवस्था का परिवर्तन) में भाग लेना है तो निश्चित रूप से मध्यम व सामान्य वर्ग को मिलाकर सामाजिक परिवर्तन में हिस्सा लेना होगा। युवकों का इस संघर्ष में हिस्सा लेना इसलिए ही जरूरी नहीं है कि क्रान्ति से रोजगार और सम्पन्नता की तुरन्त सम्भावना पैदा होगीबल्कि इसलिए भी जरूरी है कि इस आदमखोर व्यवस्था अर्थात्‌ उपभोक्तावादी संस्कृति ने आदमी के जीवन को स्नेहममताअपनत्वसहयोगत्यागबन्धुत्वईश्वर के ठीक-ठीक स्वरूप (जो इन्सान का लक्ष्य है)मानवमूल्यों और संगीत-साहित्य-कलादि के विशुद्ध सांस्कृतिक परिवेश से दूर करके हमें जानवर की तरह स्वार्थपूर्णआत्मकेन्द्रित और आदर्शहीन जिन्दगी जीने के लिए मजबूर कर दिया है। क्यों नहीं हम जब मानव हैं तो मानवीय जीवनयापन करें और जिन दरिन्दों ने हमें ऐसी जिन्दगी जीने से वंचित कर दिया हैउनसे आगे बढकर क्यों न जूझेंउन्हें पराजित कर इस चक्रव्यूह को ध्वस्त करके वैदिक मानवीय मूल्यों का सृजन क्यों न करें?

नौजवान साथी ! हमें अपनी पूरी ताकत के साथ हर क्षण इन जनविरोधी पैशाचिक शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करते रहना चाहिए। जब हमारा संघर्ष आगे बढेगा तो निश्चित रूप से हमारे रक्त की एक-एक बूंद सौ-सौहजार-हजारलाख-लाख फौलादी इन्सानों को जन्म देगी। ऐसी स्थिति में हम पूरी तरह विजयी क्यों नहीं होंगे! वैसे भी एक-एक कदम करके हम हर क्षण आगे ही तो बढते हैं। यह अलग बात है कि हमारी गति सतही तौर पर दिखाई न पड़ती हो लेकिन नीचे आग है तो भाप बनने की प्रक्रिया तो पानी में पहले ही क्षण से शुरु हो जाती है। भले ही भाप दिखाई हमें एक बिन्दु के आने पर ही देती हो। दोस्त ! एक बात पूछें- क्या अन्धकार इस बात का प्रमाण नहीं है कि कहीं रोशनी भी होगीक्योंकि रोशनी के अभाव में क्या अन्धकार की कल्पना भी की जा सकती हैमेरे युवक साथी आज अन्धेरा है तो कल प्रकाश भी जरूर होगा। क्योंकि हर रात की एक सुबह होती है। जरूरत प्रकाश के लिए अन्धेरे से लड़ने की है। इस संघर्ष में हम अकेले नहीं हैंहमारे जैसे हजारों लाखों लोग देश ही नहीं धरती के जर्रे-जर्रे पर नयी सुबह यानी दुनियॉं के लिए एक स्वस्थ समृद्ध समाज की स्थापना के लिए निरन्त संघर्ष कर रहे हैं। कहो ! मेरे युवक साथी अब तुम निराशा के अन्धेरे में डूबा रहना चाहते हो या दुनियॉं को बदलने के संघर्ष में शामिल होना चाहोगेएक बात सदा स्मरण रखना कि संघर्ष से जीवन मिलता हैमिला है और जरूर मिलेगालेकिन ठहराव और पलायन से हमेशा मृत्यु ही मिलती हैएक कायरतापूर्ण घृणित एवं जलालत की मौत।

यदि मेरे आगे चारों वेद हैं तो पीछे धनुष बाण भी हैं अर्थात्‌ वाणी से भी और शस्त्र से भी मैं समर्थ हूँ। कितना ऊंचा आदर्श ! कितना अदम्य साहस और आत्मविश्वाससत्य और साहस की शक्ति और शौर्य की पराकाष्ठा ! निश्चय ही वैदिक संस्कृति की स्थापना के लिए तड़प रखने वाले प्रत्येक बालयुवावृद्ध को इसे ही अपने जीवन का सम्बल बनाना होगा। अपने दुर्ग और दिवारों परपाठशाला और पुस्तकों परगली और कूंचों में इस गौरव-पूर्ण वाक्य को लिखकर उस शक्ति के पुञ्ज और विद्या के अटूट भण्डार देव दयानन्द और सत्य सनातन वैदिक धर्म को अपने जीवन संग्राम का आधार बनाना पड़ेगाजिसके द्वारा सम्पूर्ण वैदिक क्रान्ति का शंखनाद होता है। - महेन्द्रसिंह शास्त्री (आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा शताब्दी स्मारिकामई 1987)

 

Contact for more info. -

राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 9302101186
www.allindiaaryasamaj.com 

--------------------------------------

National Administrative Office
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Bank Colony, Indore (M.P.) 452009
Tel.: 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.com 

 

The struggle of old and new generation is eternal. This struggle has always been and will continue to be. The difference is in the intensity and intensity of the struggle. Youth is a representation of the new era and people of the old generation are connected to their old era. Consider the same to be true When she forgot that when she was a young man there was a difference between her thoughts and the views of elders. The difference has come even today. Yes! Truth theory is eternal.

 

Arya Samaj | Arya Samaj Madhya Pradesh Chattisgarh | Arya Samaj Mandir | Arya Samaj in India | Arya Samaj Marriage | Arya Samaj Mandir Indore | Arya Samaj Mandir Bhopal – Gwalior – Jabalpur - Ujjain,Madhya Pradesh | Arya Samaj Marriage Indore – Bhopal – Jabalpur - Ujjain, Madhya Pradesh | Arya Samaj Mandir Bilaspur - Raipur, Chhattisgarh | Maharshi Dayanand Saraswati | Vaastu Correction Without Demolition | Arya Samaj Online | Arya Samaj Helpline | Vedas | Hindi Vishwa | Intercast Marriage | Hindu Matrimony | आर्य समाज मंदिर इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर - उज्जैन मध्य प्रदेश | आर्य समाज मंदिर रायपुर - बिलासपुर छत्तीसगढ़ | वेद | वैदिक संस्कृति | धर्म | दर्शन | आर्य महापुरुष | महर्षि दयानन्द

  • आर्यों का मूल निवास

    आर्यों का मूल निवास आर्यों के मूल निवास के विषय में महर्षि दयानन्द का दृढ कथन है कि सृष्टि के आदि में मानव तिब्बत की धरती पर उत्पन्न हुआ था। तिब्बत में पैदा होने वालों में आर्य भी थे और दस्यु भी थे। स्वभाव के कारण उनके आर्य और दस्यु नाम हो गये थे। उनका आपस में बहुत विरोध बढ गया, तब आर्य लोग उस...

    Read More ...

  • नास्तिकता की समस्या का समाधान

    नास्तिकता की समस्या का समाधान शिक्षा व ज्ञान देने वाले को गुरु कहते हैं। सृष्टि के आरम्भ से अब तक विभिन्न विषयों के असंख्य गुरु हो चुके हैं जिनका संकेत एवं विवरण रामायण व महाभारत सहित अनेक ग्रन्थों में मिलता है। महाभारत काल के बाद हम देखते हैं कि धर्म में अनेक विकृतियां आई हैं। ईश्‍वर की आज्ञा के पालनार्थ किये जाने वाले यज्ञों...

    Read More ...

  • पूर्वजों की धरोहर की रक्षा करें

    मर्यादा चाहे जन-जीवन की हो, चाहे प्रकृति की हो, प्रायः एक रेखा के अधीन होती है। जन जीवन में पूर्वजों द्वारा खींची हुई सीमा रेखा को जाने-अनजाने आज की पीढी लांघती जा रही है। अपनी संस्कृति, परम्परा और पूर्वजों की धरोहर को ताक पर रखकर प्रगति नहीं हुआ करती। जिसे अधिकारपूर्वक अपना कहकर गौरव का अनुभव...

    Read More ...

pandit requirement
© 2022 aryasamajmpcg.com. All Rights Reserved.